ऑक्सीजन की सप्लाई मामले में दिल्ली HC के आदेश के खिलाफ केंद्र की अर्जी पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
ऑक्सीजन मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। हाइकोर्ट ने दिल्ली को ऑक्सीजन आपूर्ति ना करने पर अवमानना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसे केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केंद्र की इस अर्जी पर आज ही सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच सुनवाई करेगी ।
एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब केंद्र, उसके अधिकारी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं तो हाईकोर्ट अवमानना की कार्यवाही कर रहा है। SG तुषार मेहता ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि वो 2.30 बजे सुनवाई करेंगे।