इनरव्हील क्लब सोलन सिटी द्वारा एक और पहल
इनरव्हील क्लब सोलन सिटी द्वारा जिला सोलन की बसाल पंचायत में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और साफ-सफाई के बारे में अवगत करवाया गया । नीता अग्रवाल ने सबसे पहले पंचायत प्रधान ऋचा ठाकुर और सहायक सेक्रेटरी सोनिका ठाकुर का व सभी उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया और उनको माहवारी से सम्बंधित साफ-सफ़ाई, कॉटन के पैड्स के फायदे और महिलाओं के स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के बारे में विस्तार से बताया।
क्लब की अध्यक्षा शिविका गुप्ता ने बताया कि लगभग अस्सी महिलाओं को मास्क,फ़ल, समोसे और सैनिटरी पैड्स बांटे गए । क्लब की सचिव ऋचा बट्टू ने बताया कि बसाल पंचायत घर को एक सैनिटाइजर मशीन भी क्लब द्वारा उपलब्ध करवाई गई है । इस मौके पर वन्दना शर्मा और रीना शर्मा भी मौजूद रहे ।ये सारी जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी ज्योत्सना शर्मा द्वारा मुहैया करवाई गई ।



