अम्ब के मुबारिकपुर में कंटेनर की चपेट में आने से जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी की मौत
मुबारिकपुर से दौलतपुर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार करीब 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति अच्छरू अमलेहड़ के कमाली गांव का रहने वाला था और जलशक्ति विभाग से सेवानिवृत्त बताया जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अच्छरू साढ़े 11 बजे के करीब घर से मुबारिकपुर की ओर काम से आ रहा था। इस दौरान मुबारिकपुर पहुंचने से पहले ही मोड़ पर बाजार की तरफ से आ रहे कंटेनर की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मुबारिकपुर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

