अनूप रतन के पिता एडवोकेट जगदीश रतन के निधन पर जिला सोलन विधि विभाग ने जताया शोक
जिला कांग्रेस सोलन विधि प्रकोष्ठ ने हिमाचल प्रदेश के महाअधिवक्ता अनूप रतन के पिता अधिवक्ता जगदीश रतन निधन पर के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यालय में उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता गगन चौहान मदन कश्यप, सुभाष वर्माणी,वीरेंद्र ठाकुर, नील ठाकुर ,ललित शर्मा, पवित गर्ग दलबीर सिंह रजत सहोत्रा, गौरव ठाकुर, अनिल भगनाल, जितेंद्र सोढ़ी सोकरीत कश्यप अनिरुद्ध शर्मा ने शोक व्यक्त किया है व शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व संवेदना व्यक्त की व इस दुख से उभरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।