Third Eye Today News

अधिकारी आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निवारण करना बनाए सुनिश्चित – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का निवारण समयबद्ध करना सुनिश्चित बनाएं। डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित बनाएं कि पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके ताकि उनका जीवन सरल बने।
स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीणों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टि से चिन्हित स्थानों पर सर्विस रोड बनाएं तथा पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करें। उन्होंने अधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर फुटब्रिज बनाने के निर्देश भी दिए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शहर की सभी सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर पानी का व्यापार करने वालों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मपुर खण्ड की ग्राम पंचायत भागुड़ी में बागवानी विभाग के भवन निर्माण के लिए मामला निदेशालय भेजने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल ने संबंधित अधिकारियों को शहर में सीवरेज प्रणाली की योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए ताकि इस कार्य को शीघ्र आरम्भ कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मार्ग पर जल निकासी के निर्माण के उपरांत ही उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित बनाएं ताकि पानी की निकासी सुचारू बनी रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल के निर्माण कार्य को अप्रैल, 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौणी की औपचारिकताएं पूर्ण कर इसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा।
सैनिक कल्याण मंत्री ने वन मण्डल सोलन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा रोपित पौधों की देखभाल व संरक्षण सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र की वन सम्पदा को और अधिक बढ़ाया जा सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सोलन शहर में सरकारी भूमि पर जो अतिक्रमण किया गया है, उस पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल ने साइबर फ्रॉड की निरंतर नई-नई बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को जागरूक शिविर लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में अवगत करवाया गया कि नगर निगम सोलन में शीघ्र ही डॉग सेंटर का निर्माण किया जाएगा। शहर में 223 श्वान की नसबंदी व टीकाकरण कर दिया गया है।
बैठक में अवगत करवाया गया कि शीघ्र ही धर्मपुर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा ई.एस.आई. परवाणू में भी शीघ्र अल्ट्रासाउंड की मशीन स्थापित कर दी जाएगी।
बैठक में अवगत करवाया गया कि सोलन बाई पास दोहरी दिवार, सब्जी मण्डी तथा डी.ए.वी. स्कूल के पास ओवर ब्रिज बनाने का मामला परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा गया है।
बैठक में 103 पुराने तथा 24 नए मद प्रस्तुत किए गए।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाई जाएगी।
ज़िला शिकायत निवारण समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सेठी, रमेश ठाकुर व शिव कुमार, प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद बरमानी, समिति के गैर सरकारी सदस्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, ज़िला के सभी उपमंडलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक