Third Eye Today News

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने छोटी काशी के लिए रवाना हुए देव कमरुनाग

Spread the love

छोटी काशी मंडी में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने के लिए मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग कांढी से मंडी से लिए रवाना हो गए हैं। आज देवता की छड़ी को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उनके भंडार से बाहर निकाला गया और उसके बाद देवता दल-बल के साथ मंडी के लिए रवाना हुए। 9 दिनों की पैदल यात्रा के बाद देव कमरुनाग 25 फरवरी को शाम 3 बजे मंडी पहुंचेंगे। यहां डीसी मंडी अपूर्व देवगन उनका स्वागत करेंगे।    9 दिनों की इस यात्रा के दौरान देव कमरुनाग रास्ते में अपने भक्तों के घरों पर रूककर उन्हें आशीर्वाद देंगे। देवता के कारदार काहन सिंह ने बताया कि देव कमरूनाग मंडी के लिए रवाना हो गए हैं। रास्ते में बहुत से भक्तों ने देवता को अपने घर पर आमंत्रित किया है, जहां देवता मेहमाननवाजी करते हुए मंडी आएंगे।

देव कमरूनाग के आगमन से ही होता है शिवरात्रि महोत्सव का आगाज
बता दें कि मंडी जनपद के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग वर्ष में सिर्फ एक बार मंडी आते हैं। इनके मंडी पहुंचने के बाद ही शिवरात्रि महोत्सव का आगाज होता है। 8 दिनों तक देव कमरूनाग टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं जहां भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन करके आशीवार्द लेते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक