UP में भयंकर हादसा; आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस में भीषण टक्कर
एक भयंकर सड़क हादसा हुआ है। यहां कन्नौज के नजदीक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक और बस में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में बस सवार कई लोग घायल हो गए हैं जबकि तीन लोगों की मौत की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सूबे के सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली है। सीएम ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करें।








