Third Eye की खबर का असर, काहला के प्रधान पर FIR
थर्ड आई ने आज सुबह एक वीडियो चलाया था जिसमे जिला सोलन की काहला मे रात को पंचायत घर खोलने का खुलासा किया था । जिस पर खबर का बड़ा असर हुआ है काहला पंचायत की प्रधान नारायणी देवी व पूर्व उप प्रधान राम स्वरूप पर सरकारी आदेशों की अवहेलना करने को लेकर FIR दर्ज कर दी गई है । पुलिस ने IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है ।


थर्ड आई ने आज सुबह एक वीडियो चलाया था जिसमे जिला सोलन की काहला मे रात को पंचायत घर खोलने का खुलासा किया था । जिस पर खबर का बड़ा असर हुआ है काहला पंचायत की प्रधान नारायणी देवी व पूर्व उप प्रधान राम स्वरूप पर सरकारी आदेशों की अवहेलना करने को लेकर FIR दर्ज कर दी गई है । पुलिस ने IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है ।