Solan Web-Digital Media Association के अध्यक्ष बने विशाल वर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान अमरप्रीत सिंह, 38 सदस्यीय बनी कमेटी

Spread the love

सोलन में डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने मिलकर सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाई जा रही पॉलिसी को लेकर बैठक की जिसकी अध्यक्षता सोलन के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान सुमन ने की। इस दौरान सरकार द्वारा बनाई जा रही पॉलिसी का समर्थन किया गया और निर्णय लिया गया कि इसे हिमाचल वेब मीडिया एसोसिएशन के साथ ही समबद्धता दी जाए। इसके साथ ही यह भी निष्कर्ष निकला कि कुछ बदलावों के साथ पत्रकार सरकार द्वारा लागू की जाने वाली पॉलिसी का समर्थन करेंगे। इस दौरान डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने “सोलन वेब-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन” का गठन किया और कार्यकारिणी चुनी। इस दौरान कुल 38 सदस्यीय कमेटी चुनी गई जिसमे विशाल वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। एसोसिएशन के प्रधान विशाल वर्मा ने कहा कि इस एसोसिएशन के सदस्य अपनी पुरानी संस्थाओं के साथ जुड़े रहेंगे और इस संगठन का उद्देश्य सिर्फ डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रयास करना रहेगा। इस दौरान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाई जा रही पॉलिसी का समर्थन किया गया लेकिन उन्होंने इसके साथ ही एक शर्त को इसमें से हटाने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि इस नीति में सरकार द्वारा उसी संस्थान को मान्यता देने की बात कही गई है जिनका अपना पोर्टल हो और दो साल पूरे कर लिए गए हों। सोलन वेब-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन मांग करती है कि दो साल पूरा करने की शर्त को हटाकर पहले से पत्रकारिता क्षेत्र में काम कर रहे पत्रकार और उनके नए पोर्टल को मान्यता दी जाए। अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि

अमरप्रीत सिंह को वरिष्ठ उप-प्रधान,

मनप्रीत व दीपक को उप-प्रधान,

अजय भट्टी को महासचिव,

योगेश शर्मा को संगठन सचिव,

वासु मदान ,आशीष आज़ाद-सह सचिव,

अशोक वर्धन को कोषाध्यक्ष,

की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारिणी में ज्ञान सुमन, नरेश पाल, यशपाल कपूर, अमित डोभाल, पुनीत वर्मा, मोहन चौहान, भूपेंद्र ठाकुर, संजय हिंदवान, सुखदर्शन ठाकुर, राजेश, पूनम, रविंदर पंवर, दयाराम कश्यप, रविंदर कौर, विवेक वर्मा, संजय जोशी, मोहन ठाकुर, नमन गोयल, पूजा वर्मा,कृतिका शामिल हैं। सोलन से नवीन, बीबीएन से आदित्य चड्डा, सुरेन्द्र सोनी, अनवर हुसैन और अजय रत्न, कुठाड से राजीव, अर्की से योगेश शर्मा ,राकेश को इसका सदस्य बनाया गया है। विशाल वर्मा ने बताया कि जल्द ही बैठक कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो जिला भर से मीडिया से जुड़े पत्रकार सदस्य बनने से रह गए है उन्हे जल्द ही सदस्यता दी जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक