SNCC की टीम ने महिला के पास से बरामद किया 424 ग्राम अफीम

स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल (SNCC) की टीम ने मंडी के चौहारघाटी के कुम्हारढा गांव में एक महिला के कब्जे से 424 ग्राम अफीम बरामद की है। जानकारी के अनुसा मंगलवार देर शाम एसएनसीसी की टीम पधर क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुम्हारढा गांव में एक महिला नशे अवैध कारोबार कर रही है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम कुम्हारढा गांव पहुंची और सुंदरी देवी के घर में दबिश दी। घर की तलाशी के दौरान महिला के कब्जे 424 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि चौहारघाटी में एक महिला को अफीम के साथ पकड़ा है। मामले में सभी औपचारिकताओं के बाद रुक्का पुलिस थाना पधर भेजा गया है। मामले अब पधर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल पर लाएगी।



