आरएस बाली ने कहा, मतभेद होते हैं मनभेद नहीं है. मैंने सुरेंद्र काकू जी को ले जाने से पहले सबसे बात की. जरूरी है कि पार्टी जैसे पहले इकट्ठा रही है वैसे ही आगे भी रहे और परिवार भी इकट्ठा रहे. उन्होंने कहा, कांगड़ा का जो नौजवान है, बुजुर्ग है, जो माता है और जो बहन है वो आगे विकास के साथ चलना चाहते हैं रोजगार के साथ चलना चाहते हैं. उनके दिमाग में एक ही चीज है कि हमें रोजगार लेना है हमे विकास लेना है.सुरेंद्र काकू ने कहा कि मैंने लोगों की सेवा के लिए, विकास के लिए और काम के लिए कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा हमें किसी से नहीं लेना देना, हमें जनता देखनी है विकास और क्षेत्र देखना है. उन्होंने रोजगार संघर्ष यात्रा के लिए आरएस बाली का साथ देने के लिए कहा. उन्होंने आरएस बाली रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनका साथ देना है और युवाओं के रोजगार की लड़ाई लड़नी है.