RBI ने आम लोगों को दी राहत, रेपो रेट में की 0.35 की कटौती
RBI(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.35 की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.40 फीसदी पर आ गया है। इससे पहले रेपो रेट की दर 5.75 फीसदी थी। इस बदलाव से अब होम लोन सहित दूसरे लोन के सस्ते होने की उम्मीद बढ़ गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई मौद्रिक नीति बैठक में यह फैसला लिया गया है। आरबीआई ने पॉलिसी में रिवर्स रेपो रेट में भी बदलाव किया है। रिवर्स रेपो रेट 0.35 फीसदी घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीआरआर को 4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। इससे पहले आरबीआई ने तीन बार फरवरी, अप्रैल और जून पॉलिसी में भी रेपो रेट को 0.25-0.25 फीसदी घटा चुका है। शक्तिकांता दास के गवर्नर बनने के बाद यह लगातार चौथी कटौती है।