MMU ने मेडिकल छात्रों से वसूली 103 करोड़ की अतिरिक्त फीस, 45 लाख जुर्माना

Spread the love

Ballia Crime News 10 Years Imprisonment Of Rape Convict In Uttar Pradesh |  Ballia News: किशोरी से बलात्कार के मामले में दोषी को 10 साल की सजा, अदालत  ने जुर्माना भी लगायाहाल ही में यूक्रेन  के हालात पर एक बड़ा सवाल सामने उठा था। इस बात का जवाब तलाश किया जा रहा था कि आखिर क्यों, देश से हर साल लाखों छात्र मेडिकल  की पढ़़ाई करने विदेश जाते हैं।  इसका जवाब आया था कि भारत में मेडिकल की पढ़ाई बेहद ही महंगी है।

वीरवार को हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग  ने एक आदेश पारित किया है, जो मेडिकल शिक्षा की आड़ में मोटी कमाई की पोल खोल रहा है। आयोग ने MMU कुम्हारहट्टी  पर 45 लाख का जुर्माना लगाया है।

   ये आदेश आयोग के चेयरमैन मेजर जनरल अतुल कौशिक ने 2013-14 बैच की एमबीबीएस स्टूडेंट  डाॅ. निवेदिता राव व डाॅ. यामिनी की शिकायत की याचिका पर पारित किए हैं। आदेश में खुलासा हुआ है कि मेडिकल काॅलेज में करीब 1200 छात्रों से अब तक 103 करोड़ 96 लाख 53 हजार रुपए की अतिरिक्त टयूशन फीस (additional tuition fees) वसूली जा चुकी है। छात्राओं में महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल काॅलेज व हाॅस्पिटलमें एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 2014 में दाखिला लिया था। शिकायत करने वाली छात्राओं ने कहा था कि उनसे साढ़े 4 साल की बजाय 5 साल की फीस वसूली गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक