MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी, महिला डॉ. गिरफ्तार

Spread the love

उपमंडल में एमबीबीएस (MBBS) में दाखिला दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना धनोटू की टीम ने धोखाधड़ी और अपराधिक षड्यंत्र रचने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुलिस ने आरोपी को सोमवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत द्वारा उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी महिला की पहचान पारूल शर्मा मैसेर्ज स्टडी सेवन सीज ए-72 चौथी मंजिल एसटी. 4 प्रताप गंज मधु विहार मेन मार्केट दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं, अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय खयाली राम निवासी गांव नौलखा डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने 21 अगस्त 2023 को पुलिस थाना धनोटू में एक शिकायत पत्र दिया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी बेटी ने वर्ष 2021 में नीट (MBBS) की परीक्षा में नंबर कम आए थे। इस पर उसने अपने सुंदरनगर के पुराना बाजार निवासी दोस्त विनोद कुमार से बात की । शिकायतकर्ता को विनोद कुमार ने दिल्ली में रहने वाले उसके एक डॉक्टर दोस्त के बारे में बताया और उसकी बेटी की एमबीबीएस में किसी अच्छे प्राइवेट कालेज में दाखिला दिलवाने की जानकारी दी।

शिकायतकर्ता ने दिल्ली जाने से पूर्व 18-12-2021 को स्टडी सेवन सीज के खाते में विनोद कुमार के खाते से 2 लाख रुपए एडवांस के तौर पर आरोपी पारूल शर्मा के कहे अनुसार विनोद कुमार ने उनकी ओर से भेजे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि एमबीबीएस सीट को लेकर जब भी कोई बात होती थी तो पारूल शर्मा से विनोद ही बात करते थे। इसके उपरांत पारूल शर्मा के कहने पर शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 23 मार्च 2022 को एक लाख, 8 अप्रैल 2022 को 9 लाख और विनोद के खाते से 5 अप्रैल 2022 को 2 लाख, 10 अप्रैल 2022 को 5 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं।

शिकायतकर्ता अनुसार विनोद के खाते से कुल 9 लाख रुपए उसकी ओर से पारूल शर्मा के कहे अनुसार खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। लेकिन इसके बाद शिकायतकर्ता की बेटी का दाखिला किसी भी कॉलेज में नहीं हुआ है।

 

मामले पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि आरोपी महिला को पुलिस थाना धनोटू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी जांच अमल में लाई जाएगी। भारत भूषण ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक