JNU हिंसा के खिलाफ छात्रों और शिक्षक संघ का विरोध मार्च शुरू, मंडी हाउस में धारा 144 लागू
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU ) में हुई हिंसा के खिलाफ में छात्रों और शिक्षक संघ ने विरोध मार्च शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से छात्रों को मार्च की परमिशन नहीं मिली है। छात्रों की मांग है कि JNU वीसी को पद से हटाया जाए। छात्र लगातार आगे बढ़ने पर अड़ गए हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि वो बस में ही मंडी हाउस जाएं। इसी बीच कुछ छात्रों बस में बैठाकर मंडी हाउस तक ले जाया जा रहा है। अभी कुल 10 बसों में छात्रों को ले जाया जा रहा है, जबकि कुछ छात्र अभी भी पैदल मार्च करने पर अड़े हैं।
Delhi: Protests continue in Jawaharlal Nehru University against the January 5 violence in the campus. Heavy Police presence outside main gate of the University pic.twitter.com/34i0IUhBJa
— ANI (@ANI) January 9, 2020