IGMC के डॉक्टर को स्वाइन फ्लू, इलाज जारी

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल क़ॉलेज और अस्पताल (IGMC) के एक डॉक्टर (Doctor) को स्वाइन फ्लू होने की बात सामने आई है। डॉक्टर अस्पताल से ही पीजी कोर्स कर रहा है। लक्षण नजर आने के बाद जब डॉक्टर का टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि डॉक्टर का इलाज जारी है और जरूरी ऐहतियात बरती जा रही हैं। बता दे बीते साल 2019 में सूबे में 41 लोगों की स्वाइन फ्लू से जान गई थी।



