HRTC चालक को थप्पड़ मारने वाली महिला की गिरफ्तारी की मांग, नाहन में गेट मीटिंग

Spread the love

Woman slaps and misbehaves with HRTC bus driver, complaint registered

रामपुर उपमंडल के ननखड़ी इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक पर हाथ उठाने वाली महिला की गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई है। नाहन डिपो के चालकों व परिचालकों की एक गेट मीटिंग बुधवार सुबह बस स्टैंड पर आयोजित हुई। इसमें घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर जल्द से जल्द महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मजबूरन कर्मचारियों को उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

चालक व परिचालक यूनियन के अध्यक्ष धनवीर ने कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए ताकि कोई भी चालक व परिचालक से बदतमीजी न कर सके, क्योंकि परिवहन सेवा सीधे-सीधे लोगों की जिंदगी से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि महिला ने न केवल बस का पीछा कर चालक को डराने की कोशिश की, बल्कि थप्पड़ मारकर जलील भी किया। इसे कतई बर्दाशत नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के मामलों में सरकार ढिलाई बरतेगी तो आने वाले समय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि ननखड़ी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व थप्पड़ मारने की घटना में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक