HRTC की बदौलत पर्यटक को मिला खोया मोबाइल, जाने क्या है मामला

आज के समय में भी लागों में इमादारी की भावना कायम है। ऐसा ही वाक्य सोलन के परवाणु में सामने आया। एचआरटीसी परवाणू डिपो के चालक व परिचालक ने पहले फोन को बस के टायर के नीचे आने से बचाया और उसके बाद फोन को मालिक तक पहुंचाया। हुआ यूं कि सोमवार शाम हिमाचल पथ परिवहन परवाणू डिपो की बस कालका से सोलन की ओर आ रही थी कि सनवारा एक होटल के समीप सड़क पर फोन गिरा हुआ पाया। जिसे चालक द्वारा पहले टायर के नीचे आने से बचाया गया और फिर फोन को सड़क से उठा कर मालिक तक पहुंचाया। फोन मालिक शिमला घूमने आए थे और इनका मोबाइल सनवारा में गिर गया था। इस व्यक्ति द्वारा फोन को ढूढऩे की कोशिश भी की गई, परंतु मोबाइल नहीं मिला। जिसे चालक शेर सिंह व परिचालक विजेंद्र सिंह ने इमादारी की मिसाल कायम करते हुए धर्मपुर में व्यक्ति को फोन लौटाया। परिचालक विजेंद्र सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति हरियाणा के थे और न्यू इयर जश्न के लिए शिमला जा रहे थे। सनवार के समीप उनका मोबाइल गिर गया था जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए थी जिसे अतिथि सम्मान के साथ लौटाया गया।



