Fake खबरों से बचे, सरकार रख रही है सोशल मीडिया पर नजर

सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रकाशित गल्त खबरों पर ध्यान न देने की अपील की है। किसी भी खबर को पढ़ने से पहले उसकी सत्यता को जांच ले। हो सकते तो सोशल मीडिया ज्ञान से बचे व उन्ही वेब पोर्टल पर विश्वास करें जिनपर आपको भी पूर्ण विश्वास हो और वो लोगों की कसौटी पर खरे उतरते हो।

ऐसी ही एक खबर को सांझा करते हुए उसे फ़ैक बताया गया है व कहा गया कि किस तरह गल्त खबरे सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे मे आप गुमराह न हो व सरकारी आदेशों को माने व सही जानकारी जरूर हासिल करें ।

