Exclusive;-पत्नी की बीमारी के नाम पर बनाया कर्फ़्यू पास, ढो रहा था सवारियां, पुलिस ने धरा
कभी सोलन तो कभी अन्य स्थान मे पुलिस को चकमा देकर सवारियां ले जाना सुबाथु निवासी को महंगा पड़ गया । युवक ने अपनी पत्नी की बीमारी के नाम पर सोलन अस्पताल जाने की परमिशन बनवाई । लेकिन उसकी आड़ मे वो सवारियां ढोने लगा । युवक के इस कारनामे की खबर जैसे ही एएसपी डॉ शिव कुमार को मिली तो उन्होने तत्काल इसकी जानकारी सभी थानों को दी ।


कभी सोलन तो कभी अन्य स्थान मे पुलिस को चकमा देकर सवारियां ले जाना सुबाथु निवासी को महंगा पड़ गया । युवक ने अपनी पत्नी की बीमारी के नाम पर सोलन अस्पताल जाने की परमिशन बनवाई । लेकिन उसकी आड़ मे वो सवारियां ढोने लगा । युवक के इस कारनामे की खबर जैसे ही एएसपी डॉ शिव कुमार को मिली तो उन्होने तत्काल इसकी जानकारी सभी थानों को दी ।