DSP रमेश शर्मा ने सोलन मे संभाला कार्यभार
डीएसपी रमेश शर्मा (लीव रिजर्व) ने सोलन में अपना कार्यभार आज संभाल लिया। रमेश शर्मा इससे पहले भी सोलन जिला के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में सरकार ने उनका तबादला शिमला से सोलन बतौर डीएसपी (लीव रिजर्व) किया है।