CM बदलने की अटकलों को विराम देने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अग्निपरीक्षा
हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के सीएम को बदल दिया। इसके बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री को बदलने की भी बड़े स्तर पर चर्चाएं शुरू हो गई, लेकिन सूबे के सीएम जयराम ठाकुर इन अटकलों को खारिज करने में कामयाब साबित हुए। इसी बीच मंगलवार को अचानक ही चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र के अलावा तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।

2022 के सामान्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को उप चुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ेगा। हालांकि सरकार द्वारा पहले ही उप चुनाव को लेकर काफी तैयारियां कर ली गई थी। मसलन, कोटखाई व जुब्बल क्षेत्रों में घोषणाओं का पिटारा एडवांस में ही खोल दिया गया था। इसी तरह बाकी हलकों में भी घोषणाओं का अंबार लगा दिया गया था। ऐसी चर्चा थी कि सरकार के अनुमोदन के कारण ही चुनाव स्थगित हो गए थे।




