CM जनता से मांगे माफी, 2 साल के कार्यकाल में गारंटियां नहीं हुई पूरी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की स्थिति चिंताजनक हो गई है। स्वास्थ्य सुविधाएं की स्थिति खराब है। ईमानदारी से काम करने वाले ठेकेदारों की करोड़ों की देनदारियां लंबित हैं। सरकार में सलाहकार और अध्यक्ष कैबिनेट दर्जे के साथ लगाए जा रहे हैं तो जनता से सब्सिडी छोड़ने की अपील की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ठेकेदार आत्महत्या के रास्ते पर बढ़ने को मजबूर ना हो जाए ऐसी स्थिति सरकार ने पैदा कर दी है। लोक निर्माण विभाग में पिछले 2 सालों से ठेकेदारों की देनदारियां लंबित पड़ी है जिसका आंकड़ा एक हजार करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं जल शक्ति विभाग में भी 500 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां लंबित है। प्रदेश में सरकार वास्तविक स्थिति को छुपाने का प्रयास कर रही है।
साल के पहले दिन मुख्यमंत्री ने आम जनता से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की। इससे पहले मुख्यमंत्री को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी पूरे न होने पर असमर्थता जतानी चाहिए थी। साथ ही मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश सरकार में संवैधानिक तरीके से CPS नियुक्त किए गए और दो वर्षों तक पद का आनंद उठाते रहे।सरकार में कैबिनेट दर्जे के साथ एडवाइजर नियुक्त किया जा रहे हैं और जनता से सब्सिडी छोड़ने की मांग की जा रही है।
संगठन और भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर नजर आती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के 2 साल के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बोलते नहीं दिया गया।इससे कांग्रेस की अंतरिक्ष स्थिति स्पष्ट हो जाती है।