CBSE ने 10वीं और 12वीं की डेट शीट की जारी, इस दिन से होगी परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल आज जारी कर दिया। 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने डेट शीट शेयर की है।
12वीं कक्षा की डेटशीट की अगर बात करें तो ये परीक्षा 1 जुलाई को होगी इस दिन होम साइंस का पेपर है. ये ऑल इंडिया के लिए होगा। दूसरा पेपर 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का होगा जो ऑल इंडिया होगा। 10वीं कक्षा का पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा। दूसरा 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल के होगा। तीसरा पेपर 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का होगा। चौथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैग्वेज और लिट होगा।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दी थीं। इसके बाद सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन के वक्त घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी। लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।