CAB के विरोध में पूर्वोत्तर में प्रदर्शन जारी, सेना ने संभाला मोर्चा, कई उड़ाने रद्द

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) बुधवार रात राज्यसभा में हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच पारित हो गया। लेकिन इस बिल के विरोध में पूर्वोत्तर के राज्यों, विशेषकर असम और त्रिपुरा में प्रदर्शन जारी है। । स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसकी वजह से असम के कई जिलों में बुधवार शाम को ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। बावजूद दोनों राज्यों में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसकी वजह से दोनों राज्यों में रेल व हवाई सुविधाएं भी बाधित हैं। असम के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के डिब्रूगढ़ स्थित घर पर पथराव किया। इसके अलावा असम के ही दुलियाजन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली के घर पर हमला किया। वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने नागरिकता बिल पर हो रहे प्रदर्शन के बीच कहा कि मैं लोगों से यह अपील करता हूं कि वे शांति बरते और दिगभ्रमित न हों।

उधर दोनों राज्यों में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबश्त किए जा रहे हैं। देर रात हालात बिगड़ने पर गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया है। वहीं, त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। भारी हिंसा को देखते हुए, सरकार ने असम सेक्टर जानेवाली और वहां से आनेवाली कुछ फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नॉर्थ ईस्ट के रिजनल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जिंदल का कहना है- डिब्रूगढ़ की 9 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं क्योंकि कोई टैक्सी वहां पर नहीं है और कुछ पैसेंजर्स जो कल वहां पहुंचे थे वे वहीं पर फंसे हुए हैं।



