CAA को लेकर देश में हो रहे प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दल

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि यह सरकार जनता की आवाज दबा रही है। पुलिस का यूनिवर्सिटी हॉस्टल में घुसकर छात्रों पर कार्रवाई करना गलत था। उन्होनें कहा हालात बहुत गंभीर हैं और हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों से निपटने के तरीके से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर लोगों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। विपक्षी नेताओं में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, पी चिदंबरम, सपा नेता रामगोपाल यादव राष्ट्रपति भवन पहुंचे।



