सोलन मे आज 6 कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आने के बाद प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है । अभी तक नालागढ़, बद्दी, परवाणु मे कोरोना के मामले सामले आए थे जिसमे से अधिक कोरोना केयर सेंटर मे रखे गए थे । लेकिन आज सोलन शहर मे मामले आने के बाद चिंता की लकीरें साफ झलकनी शुरू हो गई है ।