महिला के बयान के बाद ढारे में आग लगने की गुत्थी उलझी

जाखू के समीप बीते बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आवास के पास ढारों में लगी आग ने गुत्थी को उलझा दिया है। आग से झुलसी महिला ने डॉक्टर के पास अपना दर्द बयान किया और कहा कि उसका पति ने उसके साथ हमेशा ही शराब के नशे में मारपीट करता था। उसने तंग आकर शाम को मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद आग भड़की और घर के साथ बने अन्य ढारे जलकर राख हो गए हैं। किरण उराव के पति ललित कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने धारा 112, 498 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि शिमला के एडिश्नल एसपी मनमोहन सिंह ने की है।