बद्दी (चड्डा)- औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में महिला कामगार के गुरदासपुर पंजाब में करोना पोजिटिव मामले में अभी प्रशासन पूरी जानकारी जुटा नहीं पाया था कि अब बद्दी के हाउसिंग बोर्ड़ फेस-1 में रहने वाला एक व्यक्ति तलवाड़ा पंजाब में करोना पोजिटिव पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने उक्त व्याक्ति के मकान समेत एक दर्जन के करीब लोगेां को 14 दिन के लिए कयोरोटाईन कर दिया । यही नहीं ई.एस.आई. कार्यालय से लेकर शिव मंदिर फेस-2 तक 60 से ज्यादा मकानों को पूरी तरह सील कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार उम्र करीबन 49 साल निवासी तलवाड़ा पंजाब जो कि हाउस नम्बर 94 हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी फेस-1 में अपनी जीजा नितिन , बहन व दो बच्चों के साथ रह रहा था व केलाश बिहार स्थित एक विनर निकोन नामक उद्योग में काम कर रहा था जिसमें काम करने वाले 38 के करीब कामगार लॉक डाउन के चलते उद्योग में ही बंद है। इस मकान में इन लोगों के अलावा मकान मालिक दौलत राम, पत्नि आशा कुमारी , मनीषा बेटी, सुनील बेटा व देा किराएदार नीरज व अनुमुगा रह रहे थे । करोना वायरस लॉक उाउन के चलते 28 अप्रैल को यह उद्योग बंद हो गया व उक्त व्यक्ति 29 अप्रैल को अपने घर तलवाड़ा रबाना हो गया ।



