अनुमति प्राप्त कार्य आरम्भ होने से लोगों को राहत
April 22,2020:केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोरोेना वायरस के खतरे के कारण घोषित कफ्र्यू अवधि में 20 अप्रैल, 2020 से आरम्भ किए गए अनुमति प्राप्त कार्याें के कारण लोगों को राहत मिलनी आरम्भ हो गई है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ढील के समय में सरकार द्वारा ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, उद्योग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यों को आरम्भ करने की अनुमति दी गई है। यह सभी कार्य प्रत्यक्ष रूप से आम जन से जुड़े हैं। इनके माध्यम से जहां स्थानीय गरीब लोगों को लाभ होगा वहीं अधोसंरचनात्मक विकाास को गति भी मिलेगी।






