विधानसभा क्षेत्र झंडूता के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रिखी राम कोडल का आज सुबह ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया । उनकी मौत सुबह 4 बजे हुई । रिखी राम कौंडल लोगों की आवाज को हमेशा उठाते रहते थे व वहां की शान थे । कौंडल भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल रहे व कल ही वहां से अपने घर वापिस लौटे थे । उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है व सभी ने उनके निधन पर अपना दुख जाहिर किया है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.