103 के पास मिला युवक का शव, पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
राजधानी शिमला के बालूगंज थाने के अंतर्गत 103 के पास एक युवक नेपाली मूल के युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। कातिलों ने गला दबाकर व मूंह में कपड़ा ठूंस कर दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारने के बाद युवक का शव जंगल में फैंक दिया था। पुलिस अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं कर पाई है। एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने मर्डर की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर आगामी कार्रवाई कर रही है।