Third Eye Today News

दिल्ली में कांग्रेस की जीत पक्की-संजीव शर्मा (नीटू भाई)

Spread the love

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के शिमला सीट के पूर्व प्रवक्ता संजीव शर्मा (नीटू भाई) ने राज्य सभा सदस्य व मंत्री परवेज हाशमी के लिए वोट मांगे । इस दौरान हाशमी भी उनके साथ थे । हाशमी कांग्रेस की सीट पर ओखला सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे है । उनकी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नीटू भाई ने कहा कि वो जहां भी गए लोगों का उन्हें भरपूर स्नेह व सहयोग मिल रहा है । दिल्ली के मतदाता पूरी तरह से कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके है व भाजपा व आप पार्टी को हराकर कांग्रेस को विजय दिलाएंगे ।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *