J&K में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय थल सेना का हेलीकॉप्टर सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में रियासी के निकट रुद्रकुंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित है। सेना ने बताया कि चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। सेना ने कहा, “दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। ” उसने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर आर्मी और पुलिस की टीम पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त चीता हेलीकॉप्टर को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक़, ये हादसा आर्मी के हेलिकॉप्टर के बिजली के तारों में फंसने के कारण हुआ।



