
भारी बरसात से गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी राजपुर-कुलथीना सड़क बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को जहां तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है।
पहाड़ में रहने वाले लोगों के सामने चुनौती भी पहाड़ से कम नहीं है। भारी बरसात से गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी राजपुर-कुलथीना सड़क बहाल नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को जहां तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है, वहीं सामान और बीमार लोगों को सड़क तक पहुंचाने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रविवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब बीमार महिला को ग्रामीणों ने डंडे के सहारे कंधों पर सड़क तक पहुंचाया।
दरअसल, रविवार सुबह कुलथीना गांव की कौशल्या देवी (50) पत्नी बलबीर सिंह उल्टियां होने से बेसुध हो गई। स्थानीय निवासी देवानंद ठाकुर, सुनील कुमार, काहन सिंह, मोहन सिंह, रमेश कुमार, कुलदीप आदि ने महिला को तीन किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उसे पांवटा अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कई माह से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद है।
Post Views: 55