नाहन में 29 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिला मुख्यालय नाहन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कच्चा टैंक क्षेत्र में रहने वाले 29 वर्षीय युवक शुभम कुमार ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार रात की है। शुभम कुमार ने अपने कमरे में लगी लोहे की ग्रिल से चुन्नी का फंदा बनाकर यह खौफनाक कदम उठाया। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, उन्होंने आनन-फानन में शुभम को नीचे उतारा और डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली कि शुभम कुमार पिछले समय से चंडीगढ़ पीजीआई से नशा छोड़ने की दवाइयां ले रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।