प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान के लिए 893 लाभर्थियों ने किया आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोलन में विभाग को 893 लाभार्थियों द्वारा पक्का मकान पाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। बीडियो सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी टाइप का मकान पाने के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए थे जिनकी अंतिम तिथि 18 जून 2025 ते की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसके तहत ग्राम पंचायत में 893 लोगों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि अब सर्वे डॉट टू डोर होगा जिसमें पात्र लाभार्थियों की वेरिफिकेशन की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके बाद ग्राम सभा में इसे लाया जाएगा और यह डाटा आवास प्लस एप पर अपलोड होगा जिसके बाद पात्र लोगों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2024-25 के लिए सोलन में 256 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए थे जिसमें से 100 मकान का कार्य पूर्ण हो चुका है।उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक सभी लोगों को मकान पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें अंतिम जो राशि सरकार की ओर से मकान को लेकर मिलने वाली है वह प्रदान की जा सके।