IPS सौम्या सांबशिवन ने आईजी जुहूर जैदी पर मानसिक दबाव बनाने का लगाया आरोप, CBI कोर्ट में दिया ये बयान

हिमाचल के मंडी पंडोह में कमांडेंट तीन आईआरबी के रूप में तैनात आईपीएस सौम्या सांबशिवन ने बयान दिया कि सुनवाई से पहले उन पर इतना दबाव डाला गया कि वह परेशान हो गईं। ऐसी स्थिति में उनके लिए काम करना मुश्किल हो गया। उन्हें मानसिक दबाव झेलना पड़ा। साथ ही उन्होंने अदालत में यह भी कहा कि प्रतिदिन परिस्थिति इतनी कठिन हो गई कि मेरे पीएसओ, स्टेनो ने फोन तक बंद कर दिया है। मैं इन परिस्थितियों में काम नहीं कर सकती। गुड़िया हत्याकांड के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में शिमला के डीजीपी को सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को नोटिस जारी किया। नोटिस के जरिये मामले को देखने और आईजी जहूर जैदी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आईजी के खिलाफ यह निर्देश गवाह सौम्या सांबशिवन पर सुनवाई से पहले दबाव डालने की शिकायत पर दिए गए हैं।



