शिमला में नशे के खिलाफ प्रदर्शन करेगी हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शिमला में नशे के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिसमें दवा विक्रेताओं व बाजार, व्यापार मंडल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नशे को रोकने बारे अपील की जाएगी। जिस बारे मंगलवार को शिमला इकाई के जिला अध्यक्ष जीयानन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रणनीति बनाई गई। समिति ने नशे से लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई और सरकार से इसे रोकने के लिए ठोस नीति बनाने का आह्वान किया। समिति की जिला सचिव सुमित्रा चंदेल ने पुलिस व प्रशासन लगातार नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करके तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को सचेत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शिवरात्रि पर भांग जैसे नशे का इस्तेमाल न करके इसे एक धार्मिक रूप में मनाया जाए।
समिति ने चिट्टा तस्करी में सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों की संलिप्तता होने पर भी चिंता जताई। समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि इस गंभीर मामाले से जुड़ी हर कड़ी की गहन जांच होनी चाहिए। सरकार और प्रशासन को इसें गंभीरता से लेना चाहिए।
पुंडीर ने कहा कि सरकार को नशे के खात्मे के लिए एक समग्र और कारगर नीति बनानी होगी अन्यथा जिस प्रकार आज ‘चिट्टा सबकी चिता का विषय है कल कोई और नशा इसका विकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला और प्रदेश की पुलिस नशे के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रहार कर रही है और नशा तस्करों के गिरोहों का पर्दाफाश कर रही है।