Third Eye Today News

हिमाचल में मौसम ने फिर बदला मिजाज, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे हिमपात से ठंड का असर और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी जारी है। पर्यटन स्थलों कुफरी और नारकंडा में ताजा हिमपात से चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। नारकंडा में करीब चार इंच तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।

यातायात प्रभावित, पुलिस की अपील…. शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है। बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-5 पर यातायात प्रभावित हुआ है और वाहनों को सैंज-सुन्नी मार्ग से डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में लोग 0177-2812344 या 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

चौपाल और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रास्ते बंद…. शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में भारी बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग के पास भी भारी हिमपात के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में भी ताजा बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

चंबा और सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले हिस्सों में भी ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीती रात कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

किसानों और बागवानों को राहत…. हाल के दिनों में सूखे जैसे हालात झेल रहे किसानों और बागवानों के लिए यह बारिश और बर्फबारी राहत लेकर आई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह हिमपात सेब और अन्य फलों के लिए लाभदायक साबित होगा, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश से गेहूं और रबी फसलों को फायदा होगा।

तापमान में गिरावट, ठंड का प्रकोप बढ़ा….  मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। केलंग, कुकुमसेरी, ताबो और कल्पा में तापमान माइनस डिग्री में दर्ज किया गया है। बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण शिमला, मनाली और डलहौजी समेत कई इलाकों में सर्दी का असर तेज हो गया है।

ऑरेंज अलर्ट जारी….  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, कुछ जगहों पर अंधड़ और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक