हिमाचल में ताज़ा बर्फबारी से पर्यटन स्थल गुलजार, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में ताज़ा बर्फबारी ने पूरे राज्य को शीतलहर की चपेट में ले लिया है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फ की चादर बिछने से पर्यटकों में उत्साह का माहौल है। हालांकि, बर्फबारी ने जनजीवन को भी काफी प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। शिमला, कुफ़री, नारकंडा और फागू में ताज़ा बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे अप्पर शिमला की सड़कें बाधित हो गई हैं। नारकंडा में करीब तीन इंच बर्फ गिरने से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे-5 अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने वाहनों को सैंज-बसंतपुर मार्ग की ओर डायवर्ट किया है।
ऊपरी शिमला के इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। वहीं, मनाली में हो रही भारी बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है। मॉल रोड पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सोलंग घाटी समेत अन्य इलाकों में भी बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
लाहौल-स्पीति और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यातायात ठप
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर और चंबा के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। गोंदला में 12 सेंटीमीटर, कोकसर में 8 सेंटीमीटर और केलंग में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रशासन सड़कें खोलने और यातायात बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।