शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना

जिला सिरमौर के नोहराधार के समीप एक कार दुर्घटना में क्षेत्र के शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने हरिपुरधार-नोहराधार सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीण कई वर्षों से इस सड़क पर क्रैश बैरियर व पैरापिट लगाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है सड़क पर उचित सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है मंगलवार सुबह करीब नौ बजे संगड़ाह के तहत चाड़ना के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से 33 वर्षीय शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार पुत्र गोपाल सिंह की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हरिपुरधार-नोहराधार मार्ग पर चाड़ना के समीप ठेकेदार द्वारा क्रैश बैरियर नहीं लगाए जाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



