12 दिसम्बर को होगी मंत्रिमंडल की बैठक, शीतकालीन सत्र सहित इन मुद्दों पर चर्चा संभव
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 12 दिसम्बर को बुलाई गई है। बैठक में जहां 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र का मसौदे पर चर्चा होगी, वहीं विपक्ष को घेरने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणी के पदों को भरने को लेकर मंजूरी भी मिल सकती है। प्रदेश सरकार 11 दिसम्बर को सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मना रही है। वहीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसम्बर से शुरू हो रहा है, ऐसे में जश्न के कार्यक्रम से एक दिन बाद व शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले हो रही यह बैठक बहुत ही अहम है।