ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय निर्माण पर किए जा रहे 88 करोड़ रुपए व्यय – संजय अवस्थी

Spread the love


अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय निर्माण पर इस वर्ष 88 करोड़ रुपए खर्च कर रही है ताकि युवाओं को अपने घर के समीप पठन-पाठन की गुणवत्तायुक्त सुविधा प्राप्त हो सके। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंहर के राजकीय उच्च विद्यालय लढोग में आयोजित वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में पुस्तकालयों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर पुस्तकें एवं स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर तक पुस्तकालय तथा वाचनालय निर्मित किए जा रहे हैं। इनके माध्यम से युवा, विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा को और बेहतर बनाने में सफल होंगे। इस वर्ष ग्राम पंचायत स्तर पर 493 पुस्तकालय निर्मित कर यहां पुस्तकें एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


उन्होंने कहा कि एकाग्रता, दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम किसी भी लक्ष्य को पाने में सारथी का कार्य करते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि समय का सदुपयोग करें और एक अचूक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की ओर बढं़े। उन्होंने कहा कि छात्रों को सर्वागींण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए ताकि भविष्य की चुनौतियों के लिए वह बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को सहज एवं स्वाभाविक शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ताकि मानसिक विकास के साथ-साथ छात्रों का समग्र विकास भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुकूल वातावरण व सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाना आवश्यक है। प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति की भी अग्रणी भूमिका रहती है।


संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को उत्तरदायी नागरिक बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को अपनी संस्कृति, संस्कार, नैतिक मूल्यों व परम्पराओं से अवगत करवाएं ताकि छात्र बेहतर चरित्र के साथ अच्छे नागरिक बनें।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि युवा गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर बेहतर रोज़गार व स्वरोज़गार की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कृषि व दुग्ध उत्पादन को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 38 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 47 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य दूध उत्पादन के माध्यम से आर्थिकी को बेहतर करना है।


संजय अवस्थी ने इस अवसर पर छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा को बोझ नहीं अपितु व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ सुनहरे भविष्य का माध्यम मानंे। उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
विधायक ने राजकीय उच्च विद्यालय लढोग के भवन के निर्माण कार्य के प्रारूप को स्वीकृत करवाने के लिए उच्च स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने आदर्श ग्राम सुधार सभा चोरटू को क्रिकेट किट देने की तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चोरटू से बाड़ीधार सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय लढोग की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चड्डा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।


ग्राम पंचायत कंुहर की प्रधान निशा ठाकुर, ग्राम पंचायत जघून की प्रधान अमिता ठाकुर, ग्राम पंचायत कुंहर के उप प्रधान विनोद कुमार तंवर, बीडीसी सदस्य रीता ठाकुर, राजकीय उच्च विद्यालय लढोग को गोद लेने वाले वार्ड सदस्य श्याम लाल चौधरी व चौतराम तंवर, उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, कार्यकारी अधिशाषी अभियंता अर्की उपमंडल राजेश शर्मा, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घडियाच के प्रधानाचार्य अमरदीप शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग के मुख्याध्यापक प्रकाश बट्टू, विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान बंती तंवर सहित अध्यापक, अभिभावक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थेे।
.0.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक