महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी के गठबंधन की सरकार बन गई है लेकिन NCP प्रमुख शरद पवार को इसकी खबर तक नही है । भाजपा ने NCP के किले में सेंध लगाते हुए अजित पवार को अपने साथ मिलाया व उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया ।देर रात हुए इस घटनाक्रम की भनक तक किसी को नही लगी । जानकारी के अनुसार आधे से ज्यादा विधायक शरद पवार को छोड़कर अजित पवार के साथ चले गए है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.