नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आयोजित मैच में एसपी एकादश विजयी रही। पहले खेलते हुए डीसी एकादश ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक्सान पर 165 रन बनाए। जवाब में एसपी एकादश ने 19.4 ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की।
एसपी एकादश के अमित को मैन आॅफ द मैच, डीसी एकादश के दीपक को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एसपी एकादश के राकेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक तथा एसपी एकादश के पुनीत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे नशाखोरी को समाप्त करने के लिए ग्राम स्तर तक लोगों को नियमित रूप से जागरूक करें ताकि समाज के सभी वर्ग नशे जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध एकजुट होकर कार्य करें।
उपायुक्त आज यहां नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में डीसी एकादश तथा एसपी एकादश के मध्य आयोजित क्रिकेट मैच के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।
के.सी. चमन ने कहा कि वर्तमान में 15 दिसम्बर, 2019 तक मादक पदार्थों एवं मदिरा व्यसन के विरूद्ध सघन जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा निवारण अभियान को तब तक जारी रखना होगा जब तक सभी जन नशे को समाप्त करने की दिशा में प्रतिज्ञाबद्ध न हो जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को युवाओं को समय के मूल्य का बोध करवाना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नियमित खेल एवं लक्ष्यबद्ध पढ़ाई की दिशा में जागरूक बनाया जाना आवश्यक है ताकि वे नशे की गिरफ्त से दूर रहकर जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास घटित हो रहे क्रियाकलापों पर ध्यान दें और नशे के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। उन्होंने पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि नशे के विरूद्ध जीरो टोलरंेस की नीति अपनाएं और स्वस्थ प्रदेश एवं देश निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ निरन्तर अभियान कार्यान्वित कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिव कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक योगेश जोशी सहित प्रशासन तथा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.