कोलेस्ट्रोल ,हृदयघात से बचाएगा रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरा

Spread the love

 रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरे में पाए जाने वाले तत्व शरीर में केलोस्ट्रोल को खत्म करते हैं। इनके सेवन से हृदयघात से बचने में मदद मिलती है।

मंडी जिले में हृदयघात से बचाने और खून को पतला करने के साथ खाने में मिठास देने वाला रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरा तैयार हो गया है। इनके सेवन से केलोस्ट्रोल भी कंट्रोल होगा। बागवानी विभाग के शिवा प्रोजेक्ट में मंडी जिले के नाचन विस क्षेत्र के पलोहटा के कुथाईं गांव में 51 बागवानों के खेतों में 17,198 पौधों का बगीचा तैयार हो गया है।

करीब 2 हेक्टेयर भूभाग के बगीचे से नई किस्म का संतरा मंडियों में निर्यात होगा। मंडी जिले में शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से क्लस्टर से जुड़े किसानों बागवानों के लिए यह योजना कारगर साबित हो रही है। बागवानों को इस प्रोजेक्ट में महकमा ही पौधे लाकर बगीचा तैयार करेगा और सोलर फेंसिंग से लेकर जल शक्ति विभाग के सहयोग से सिंचाई टैंक तक महकमा बागवानों और किसानों को सुविधा प्रदान करेगा। मंडी जिले में शिवा प्रोजेक्ट में बागवानी विभाग के 97 क्लस्टर चल रहे हैं। जिसमें करीब 25 सौ बागवान और किसान जुड़े हैं। इन क्लस्टरों में बागवानी विभाग, स्वीट संतरा, प्लम, जापानी फल, अनार, लीची और अमरूद फलदार पौधों को बागवानों के खेतों में तैयार किया जा रहा है।बागवानी विभाग सुंदरनगर के एसएमएस डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरा का उत्पादन मंडी जिले में अगले वर्ष से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरे में पाए जाने वाले तत्व शरीर में केलोस्ट्रोल को खत्म करते हैं। इनके सेवन से हृदयघात से बचने में मदद मिलती है।  बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि नाचन के साथ धर्मपुर विस क्षेत्र में भी रेड ब्लड और जाफा स्वीट संतरा पर काम चल रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक