कहां है, महिलाओं को 1500 वाली गारंटी : डेजी

Spread the love

• कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों ने हिमाचली वेशभूषा में घूम घूम कर प्रचार किया था, कि हिमाचल की हर महिला को 1500 प्रति माह मिलेंगे आज महिलाएं पूछ रही है कि वह 1500 कहां है शिमला, भाजपा प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर और महिला मोर्चा अध्यक्षा वंदना योगी ने कहा की कांग्रेस पार्टी की चुनावी समय में दी गई सभी गारंटीयां हवा हवाई साबित हो रही है। उन्होंने कहा की कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल की 22 लाख महिलाओं को गारंटी दी थी की जैसे ही वह सत्ता में आएंगे, वैसे ही हिमाचल की सभी महिलाओं को प्रति महीने 1500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।
आज कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आए 7 महीने से ज्यादा हो गए हैं, पर हिमाचल प्रदेश की सभी महिलाएं इंतजार में है कि सरकार द्वारा किए गए वादे कब पूरे होंगे।
हिमाचल के हर गांव गांव में पंचायत पंचायत में एक ही पुकार है, कि कांग्रेस का चुनावी वायदा कब पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारकों ने हिमाचली वेशभूषा में घूम घूम कर प्रचार किया था, कि हिमाचल की हर महिला को 1500 प्रति माह मिलेंगे आज महिलाएं पूछ रही है कि वह 1500 कहां है।उन्होंने कहा की हिमाचल में कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रतिशोध की राजनीति शुरू हो गई है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकाल में लगाई 14 शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ दिया है। लाहौल जिला में खंजर पुल, भुजंड सिचाई कूहल, छाटिंग पुल, सिंदुआवड़ी लिफ्ट इरिगेशन, चेंबक, बैरिंग, लोट लिफ्ट इरिगेशन, क्रोजिन वरिंग लिफ्ट इरिगेशन, प्यूकर, तिनो पुल, त्रिलोकनाथ जीरो प्वाइंट वेलकम गेट, काजा पेयजल, रंगरीक पेयजल योजनाओं साथ शुशु नाला ब्रिज का उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाएं तोड़ी गई है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद भाजपा के विकास कार्यों को पचा नहीं पा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक