कर्नल पनाग ने किया डगशाई स्कूल का दौरा
एनसीसी कैडेट्स का किया मार्गदर्शन……..एनसीसी की फस्र्ट एचपी ब्वॉयज बटालियन सोलन के कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग ने शुक्रवार को सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई का दौरा किया। उन्होंने स्कूल में चल रही एनसीसी यूनिट की गतिविधियों की जानकारी हासिल की और एनसीसी के बारे में कैडेट्स को विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही हमें सफलता की राह दिखाता है। एनसीसी कैडेट्स चाहे किसी भी फील्ड में जाए, लेकिन वह वहां भी अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। कर्नल पनाग ने कहा कि हमें सबसे पहले अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए।

