StateState

शहीद रोशन क्लब सोलन जिला में सर्वश्रेष्ठ..

Spread the love

समाजसेवा के क्षेत्र में जाना माना नाम शहीद रोशन क्लब पपलोल एक बार फिर से सोलन जिला का सर्वश्रेष्ठ क्लब बन चुका है। कंडाघाट के पपलोल गांव के क्लब ने पूरे सोलन जिले में प्रथम स्थान हासिल कर बेस्ट क्लब का खिताब हासिल किया । जिला युवा सेवा एवम खेल विभाग सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा जी द्वारा क्लब को 51000 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिला युवा सेवा एवम खेल अधिकारी सविंदर कैथ ने कहा की यह पुरस्कार जिले में सबसे श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा मंडलों को दिया जाता है ताकि और लोग भी प्रोत्साहित हो सके। युवा संयोजक दीपक जसवाल ने बताया की जिला सोलन मैं प्रथम स्थान कंडाघाट खंड के शहीद रोशन क्लब पपलोल, दूसरा स्थान, युवक मंडल धुंदन, व तीसरा स्थान झंकार म्यूजिकल ग्रुप कंडाघाट ने हासिल किया है।उन्होंने इस जीत पर सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं शहीद रोशन क्लब पपलोल के निदेशक अरुण ठाकुर ने क्लब के सदस्यों को जीत का श्रेय देते हुए कहा की यह सदस्यों की मेहनत का नतीजा ही है की इतनी बड़ी प्रतियोगिताओं में शहीद रोशन क्लब पपलोल जीत हासिल करता आ रहा है । उन्होंने क्लब की ग्रामीण इकाई के प्रधान हरनाम व शहरी इकाई के प्रधान अमन शर्मा के प्रयासों की भी तारीफ की साथ ही युवा सेवा एवम खेल विभाग सोलन का आभार प्रकट किया । शहीद रोशन क्लब इस से पूर्व भी दो बार जिला सोलन में बेस्ट क्लब का खिताब जीत चुका है व 4 बार कंडाघाट खंड का आदर्श क्लब चुना गया है । इसके साथ साथ स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए भी क्लब को विभिन्न बार खिताब दिया जा चुका है। क्लब की इस जीत से पूरे कंडाघाट खंड में खुशी की लहर है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक